उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों से वॉकी-टॉकी से हुई बात, पहुंचाया जा रहा है पानी-भोजन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। उत्तराखंड में एक सुरंग के अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बचाने के लिए कल सुबह से मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग कल सुबह लगभग 5 बजे आंशिक रूप से ढह गई, जिससे 40 मजदूर अंदर फंस गए.

बचाव अभियान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से इन मजदूरों से संपर्क हो सका है. बताया जा रहा है कि सभी 40 कर्मचारी सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.

मशीनों का इस्तेमाल कर मलबा हटाने की कोशिश
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरंग का ढहा हुआ हिस्सा प्रवेश द्वार से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है और सुरंग को खोलने के लिए अब तक लगभग 20 मीटर स्लैब को हटाया जा चुका है. टीम तेजी से भारी मशीनों का इस्तेमाल कर मलबा हटाने की कोशिश कर रही है.

सुरंग हादसे में हर एक मजदूर सुरक्षित
उत्तरकाशी सुरंग हादसे पर उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार का कहना है, “सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं. सभी सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है. बीते दिन हमने सुरंग के अंदर फंसे लोगों के साथ बात की.

प्रशांत कुमार ने कहा कि उनकी टीम सुरंग के अंदर लगभग 15 मीटर तक चले गए हैं और लगभग 35 मीटर अभी भी तय करना बाकी है. हर कोई सुरक्षित है, हमने ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है हम सुरंग के अंदर जाने के लिए अपना रास्ता बना रहे हैं.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.