समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18नवंबर। शनिवार यानि आज, 18 नवंबर की सुबह भी राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई आज 377 रिकॉर्ड किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार, ITO पर जैसी जगहों पर सुबह 5 बजे एक्यूआई का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया. वहीं आरके पुरम में एक्यूआई 264, पंजाबी बाग पर 246 और सोनिया विहार में 251 दर्ज किया गया.
जानें इस हफ्ते कैसा था AQI
बता दें शुक्रवार को भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया था. गुरुवार को राजधानी का एवरेज एक्यूआई 419 था, जो बुधवार को 401 रहा, मंगलवार को यह 397 और सोमवार को 358 दर्ज किया गया था. राजधानी में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र की क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) में निर्धारित उपायों का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को छह सदस्यीय विशेष कार्यबल (एसटीएफ) का गठन किया.