भोपाल, मध्यप्रदेश: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की बेंच 27 और 28 अगस्त को मध्यप्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगी। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के साथ आयोग के आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारी भी दौरे में शामिल रहेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त और फुल बेंच के सदस्य इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों के अलावा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग से एक बैठक होगी जिसमें रूबरू चर्चा कर चुनावी तेयारियों का जायजा लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में चुनाव की मैदानी तैयारियां को अंतिम रुप दिया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव स्वयं इस काम को मूर्त रूप दे रहे हैं। आगामी 31 अगस्त तक मतदाता सूची को लेकर दावे-आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। 27 सितंबर को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। मतदान और मतगणना कराने वाले अमले का डेटाबेस तैयार हो रहा है। ईवीएम और वीवीपैट के पहले दौर की जांच का काम ज्यादातर जिलों में पूर्ण हो चुका है।