समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2दिसंबर। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अवैध निर्माणों के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है इस बार लखनऊ में स्थित न्यूयॉर्क सिटी पर योगी सरकार का बुलडोजर चल गया. बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गुरुवार (30 नवंबर) को ‘न्यूयॉर्क सिटी’ नाम की एक निर्माणाधीन कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया . यह कॉलोनी शहर के बाहरी इलाके काकोरी के मौदा गांव में 45 बीघे जमीन पर फैली हुई थी.
जानकारी के मुताबिक पूरी कॉलोनी को जमींदोज कर दिया गया, क्योंकि टाउनशिप को LDA द्वारा स्वीकृत लेआउट के बिना विकसित किया जा रहा था. एजेंसी के जोनल अधिकारी (जोन 3) देवांश त्रिवेदी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एलडीए ने डेवलपर्स को पहले चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद इसका निर्माण किया. इसलिए LDA अदालत द्वारा विध्वंस आदेश पारित किया गया था.
गुरुवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में एलडीए की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में निर्माणाधीन कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया गया. एलडीए ने विराज खंड में एक ओपन-एयर रेस्तरां को भी बिना अनुमति के संचालन के लिए सील कर दिया. आलमबाग, काकोरी और कृष्णानगर में 5 अन्य अवैध निर्माणों को भी सील कर दिया गया.