समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 22दिसंबर। नवागत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के पीसीसी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण के बाद जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे। नवागत प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के साथ जीतू पटवारी ने भी अपना फोकस प्रदेश की आधी आबादी किसान और लाडली बहनों पर कर दिया है. भारतीय लोकतंत्र का अनुसरण पूरी दुनिया करती है। सत्ता और विपक्ष देश की उन्नति के लिए दो पटरियां है।
आज भारत की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठने लगे है। ईवीएम को लेकर सवाल उठने लगे है। जो देश ईवीएम का ईजाद किये वह ईवीएम को छोड़ दिये। दलबदल कानून का अब कोई मतलब नहीं है। वविधानसभा और लोकसभा मंदिर है। बीजेपी ने जनप्रतिनिधि के ताकत को कमजोर कर दिया। मुझे भी पिछले सत्र में निलंबित कर दिया गया था। यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है।
पीएम मोदी और गृहमंत्री मंत्री अपनी ही पार्टी में तानाशाही चला रहे है। मुख्यमंत्री के चयन में विधायकों से राय नहीं ली गयी। सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र गीता बाइबिल की तरह पवित्र है । लेकिन बीजेपी ने अपने पिछले संकल्प पत्र में केवल तीस फीसदी हिस्सा पूरा की
बीजेपी ने लाडली बहनों को 3 हजार रुपये क्यों नहीं दे रही है। धान की खरीदी अगर जनवरी में 3100 सौ रुपये में नहीं हुई तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा। आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कुचलने का यह दुष्चक्र है।