उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी; दिल्ली में कोहरे पर ऑरेंज अलर्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26दिसंबर। उत्‍तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है और तापमान में गिरावट आई है। हालांकि मौसम विभाग ने स्‍पष्‍ट किया है कि शीत लहर की स्थिति अभी आने वाली है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में भारतीय मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने बताया कि राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। उन्‍होंने कहा कि इन क्षेत्रों में कई हवाई अड्डों पर दृश्‍यता कम हो गई है।

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्‍ली, और उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान तथा उत्‍तरी मध्‍य प्रदेश में कुछ जगहों पर अगले दो दिनों तक बहुत घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। जम्‍मू-कश्‍मीर और उत्‍तराखंड में भी कुछ जगहों पर घने कोहरे की आशंका है। मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और लक्षद्वीप में अगले चार दिनों तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का भी पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। इस बीच दिल्‍ली में आज सुबह घना कोहरा दिखा। आज 14 ट्रेनें देर से दिल्‍ली पहुंची। दिल्‍ली हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार 24 उडानों में भी देर हुई है और 12 उड़ानों को खराब मौसम के कारण दूसरी जगहों पर भेजना पड़ा है।

दिल्‍ली में आज तड़के तापमान नौ दशमलव चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में दिन भर आसमान साफ रहेगा। हालांकि दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्‍ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिन में 11 बजे दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 375 दर्ज किया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.