सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मचा हडकंप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 18 दिंसबर।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम रावत ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन डॉक्टर की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में रहेंगे। इससे पहले भी उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और सिंप्टम्स भी नहीं हैं, इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि विगत दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वह अपने आपको आइसोलेट करके कोरोना जांच कराए।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए, वहीं महामारी के कारण 9 मरीजों की मौत हो गई। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 194 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 127, अल्मोड़ा में 48 और हरिद्वार में 36 मामले सामने आए। राज्य की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को 9 मरीजों की मौत होने के बाद अब तक प्रदेश में 1384 मरीज जान गंवा चुके हैं। वहीं गुरुवार को ही राज्य में 676 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ऐक्टिव मरीजों की संख्या 6062 हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.