समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जनवरी। इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में भारत के एक नहीं बल्कि तीन बल्लेबाजों- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन कोई भी शतक नहीं बना सका. इस पर टिप्पणी करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भारतीय बल्लेबाजों को “उदार” बताया. पूर्व दिग्गज ने ये भी कहा कि विराट कोहली ने कभी भी अर्धशतक बनाने के बाद अपना विकेट इस तरह नहीं गंवाया है.
सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 74 गेंदो पर 80 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट के ओवर में अपना विकेट गंवाया जब वो सामने की दिशा में खेलने की कोशिश में गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे. वहीं राहुल 123 गेंदो पर 86 रन की शानदार पारी खेलने के बाद डेब्यूटांट टॉम हार्टले की गेंद पर कैच आउट हुए.
एथरटन ने द टाइम्स के लिए अपने कॉलम में लिखा, “वे (इंग्लैंड) भाग्यशाली थे कि भारत का शीर्ष क्रम उदार मूड में था, लेकिन आखिर में स्थिति बहुत खराब थी, और इससे भी बदतर हो सकती थी. यह कल्पना करना कठिन है कि अगर विराट कोहली यहां होते तो वो अपने साथियों की तरह ही आभारी होते, और सबसे बड़ा दोषी नंबर 4 पर उनका विकल्प बने स्टाइलिश और प्रतिभाशाली केएल राहुल थे, जिन्होंने टॉम हार्टले के लॉन्ग-हॉप को डीप में कैच आउट होने से पहले शतक के करीब थे.”
भारतीय टीम भाग्यशाली थी कि इंग्लैंड का गेंदबाजी अटैक कमजोर था जिसकी वजह से शीर्ष क्रम के फ्लॉप होने के बावजूद मेजबान टीम 436 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. अगर इंग्लैंड टीम का स्पिन अटैक रविचंद्रन अश्विन या जडेजा जितना कारगर साबित होता तो मैच के हालात कुछ और होते.