सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, इंदौर से नई वंदे भारत या दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन चलाने की मांग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 8फरवरी। इंदौर की पूर्व सांसद व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा। महाजन ने पत्र लिखकर इंदौर से मुंबई के बीच तेज रफ्तार ट्रेन या नई वंदे भारत चलाने की मांग की। ताई ने पत्र में लिखा है कि विगत 39 वर्षों से इंदौर-मुंबई के मध्य अवंतिका एक्सप्रेस एकमात्र प्रतिदिन संचालित होने वाली यात्री गाड़ी है। दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में केवल 2 दिन संचालित होती है। इंदौर-मुंबई के मध्य 10 विमान और 40 के करीब बस सेवाएं प्रतिदिन संचालित होती है। काफी समय से इन शहरों के लिये अतिरिक्त रेलवे सेवा की आवश्यकता लगती है। आप स्वयं इंदौर को अच्छी तरह जानते हैं। इस लिए इंदौर-मुंबई के मध्य एक तेज गति की रेलवे सेवा या दुरंतों को सप्ताह में चार दिन करें या वंदे भारत प्रारंभ करें। इंदौर केवल सफाई में प्रथम नहीं बल्कि व्यापारिक, आय.टी क्षेत्र में भी आगे है और अब तो दो ज्योतिलिंग को जोड़ने वाला शहर है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.