फिर घायल हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाए पैर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गई हैं। ममता बनर्जी दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं। इस बीच हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान उनके पैर लड़खड़ा गए। इसके बाद ममता हेलिकॉप्टर के अंदर ही गिर गई। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाया।

जानकारी के मुताबिक, उनके पैर में हल्की चोट आई है। ममता बनर्जी टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघन सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थी।

जिस समय यह घटना घटी उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर बाद दुर्गापुर से आसनसोल के रवाना हो गईं। टीएमसी सूत्रों ने बताया कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में शामिल होंगी। बता दें कि वह इससे पहले भी कई बार घायल हो चुकी हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.