समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 मई। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पहला रिएक्शन दिया. अखिलेश यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा, ‘मुझे इस घटना की सच्चाई पता नहीं है. कल मेरी अरविंद केजरीवाल के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है. मुझे लगता है कि बात सामने आ जाएगी कि इसके पीछे की सच्चाई क्या है. सुरक्षा एक विषय है, लेकिन ये एक पार्टी के बीच का विषय. अभी मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन महिला सुरक्षा में आंकड़े जो बताते हैं उसमें उत्तर प्रदेश सबसे पीछे है.’
बीजेपी ने केजरीवाल की आलोचना की
इससे पहले बुधवार को दिन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामले में दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और मांग की कि या तो वह अपने सहायक बिभव कुमार का इस्तीफा लें या फिर वह खुद मुख्यमंत्री पद छोड़ दें.
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और केजरीवाल से सवाल किया कि क्या उन्हें ‘किसी तरह का समझौता’ करने के लिए धमकाया या दबाव डाला जा रहा है.
इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा
उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर भी निशाना साधा और कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुप्रीमो ममता बनर्जी की कथित चुप्पी पर सवाल उठाया.
सोमवार को मालीवाल ने लगाए थे ये आरोप
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया था कि स्वाति मालीवाल ने सोमवार को सिविल लाइंस थाने में पहुंचकर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की गई थी. पुलिस को अभी तक इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.
बीजेपी ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भाजपा के महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घटना की जांच की मांग करते हुए बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के पास प्रदर्शन किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कथित घटना पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने कहा, ‘यह एक महिला के सम्मान का मामला है जो दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख रह चुकी हैं. हम यहां उनका समर्थन करने के लिए हैं. आप नेता संजय सिंह ने इस घटना को स्वीकार किया है. केजरीवाल इसमें शामिल व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज करा रहे हैं?’