एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और सिटी बैंक के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी व्हाट्सऐप पर की बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जनवरी।
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और सिटी बैंक के बाद अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी व्हॉट्सएप पर बैंकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। जी हां बैंक ऑफ बड़ौदा व्हॉट्सएप के जरिये खाते में बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट , चेक की स्थिति जानकारी, चेकबुक आग्रह, डेबिट कॉर्ड को ब्लॉक करने और उत्पाद एवं सेवाओं के बारे सूचना जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
बैंक के कार्यकारी निदेशक ए के खुराना ने बताया कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच हमारा मानना है कि व्हॉट्सएप बैंकिंग के जरिये ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेंगी और वे अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।
आीसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp के जरिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) करवा सकते हैं, यूटिलिटी बिल्स का भुगतान कर सकते हैं और ट्रेड फाइनेंस के विवरण तत्काल एक्सेस कर सकते हैं। ICICI Bank ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह बताया था कि वह व्हॉट्सएप के माध्यम से ये सेवाएं उपलब्ध कराने वाला इंडस्ट्री का पहला बैंक बन गया है. बैंक ने बताया है कि इन नई सेवाओं के साथ व्हॉट्सएप के जरिए ग्राहकों को दी जाने वाली बैंकिंग सर्विसेज की संख्या 25 तक पहुंच गई है।