समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 जून। लोकसभा चुनाव के ठीक बाद हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. एक दिन पहले ही किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘निजी जागीर’ की तरह चलाया जा रहा है. उनका परोक्ष इशारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर माना जा रहा है.
कौन हैं किरण चौधरी
किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू हैं और भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा से विधायक हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा से BJP के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर, पार्टी महासचिव तरुण चुघ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
व्यक्ति-केंद्रित पार्टी बन गई कांग्रेस
BJP में शामिल होने के बाद किरण चौधरी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस की बहुत समर्पित कार्यकर्ता थी. मैंने कड़ी मेहनत से अपना जीवन कांग्रेस को समर्पित कर दिया. हालांकि कुछ सालों से मैंने देखा कि हरियाणा कांग्रेस एक व्यक्ति-केंद्रित पार्टी बन गई है. वे नहीं चाहते थे कि कांग्रेस आगे बढ़े और उन्होंने ऐसी नीतियों का पालन किया. तो आप समझ सकते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस कभी आगे नहीं बढ़ पाती. उनके कारण बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ गए…मैंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मेरे कार्यकर्ताओं को उनका हक, समान अधिकार मिले…’
‘आज का दिन ऐतिहासिक’
वहीं, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है…आज दो प्रमुख शख्सियतें पार्टी में हैं, जिन्होंने कई सालों तक कांग्रेस में काम किया है…मैं किरण जी को तब से जानता हूं जब हम बंसीलाल जी के साथ काम करते थे…किरण जी और मैं विधानसभा में आमने-सामने बैठते थे, लेकिन, कुछ समय बाद हमें पता चलता था कि हम क्या कहना चाहते हैं.’
इस मौके पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, ‘कांग्रेस का सबसे बड़ा परिवार- चौधरी बंसीलाल जी, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया. परिवार से भाजपा के अच्छे संबंध थे…आज उसी परिवार से किरण चौधरी जी BJP में शामिल हुई हैं. श्रुति चौधरी जी भी बंसीलाल जी के परिवार से हैं, उनका भी भाजपा में स्वागत है…यह बहुत बड़ा परिवार है, बहुत बड़ा वोट बैंक है. हालांकि अभी केवल दो लोगों को सदस्यता दी गई है, लेकिन, यह समर्थकों का बहुत बड़ा समूह है…’