एक-दूजे के हुए ‘सोनाक्षी-जहीर’, यहां देखें शादी की तस्वीरें, बिहार में जमकर हुआ विरोध

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून। काफी दिनों से चर्चा में रही सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी अब सम्मपन्न हो चुकी है. 23 जून की शाम तक आखिरकार सोनाक्षी जहीर की शादी की तस्वीरें सामने आ गईं. इस पल का इंतजार मीडिया, फैंस हर किसी को था और आज जब शादी की तस्वीरें आईं तो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड मैरिज में दोनों की फैमिली मौजूद रही. साथ में दोनों के खास दोस्त भी शामिल रहे और सभी खुश नजर आ रहे हैं. शादी की तस्वीरें सोनाक्षी और जहीर दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड 23 जून की शाम हुई. मुंबई के बांद्रा में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों के परिजनों और कुछ खास दोस्तों के बीच सोनाक्षी-जहीर ने सिविल मैरिज यानी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी दर्ज कराई है.

शादी रजिस्टर्ड होने के कुछ देर बाद ही सोनाक्षी और जहीर ने तस्वीरें भी शेयर कीं. सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल को टैग करते हुए शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने तस्वीरों में लिखा, ‘आज के ही दिन साल पहले 23-06-2017 एक-दूसरे की आंखों में हमने प्यार देखा और हमने एक-दूसरे का हाथ पकड़ने का फैसला लिया. आज हमारे प्यार ने सभी चुनौतियों पर जीत हासिल की है. हमें आज का दिन दिखाया है, जहां हमारी फैमिली और भगवान का आशीर्वाद मिला….अब हम पति और पत्नी हैं. यहां प्यार है, उम्मीद है और सबकुछ खूबसूरत है, अब से अंत तक हमेशा के लिए.’

सोनाक्षी और जहीर की शादी का रिसेप्शन मुंबई के दादर इलाके के बैस्टियन रेस्तरां में शुरू होगी. इसकी पूरी तैयारी हो गई है, और लगभग 1000 गेस्ट इस शादी के रिसेप्शन में शामिल होने हैं. बता दें कि सोनाक्षी और जहीर दोनों अलग-अलग धर्मों से हैं, इसलिए इनकी शादी स्‍पेशल मैरिज एक्‍ट के तहत हुई है.

क्‍या है स्‍पेशल मैरिज एक्‍ट?
स्पेशल मैरिज एक्ट (Special Marriage Act), 1954 के तहत शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. अगर किन्‍हीं दो धर्म या जाति के लोगों को स्‍पेशल मैरिज एक्‍ट के तहत शादी करनी है, तो उन्‍हें विवाह के लिए आवेदन देने की तारीख तक बालिग होना जरूरी है. लड़के की उम्र 21 साल और लड़की की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा दोनों पहले से शादीशुदा नहीं होने चाहिए. साथ ही दोनों मानसिक रूप से स्‍वास्‍थ्‍य हों, उन्‍हीं की शादी स्‍पेशल मैरिज एक्‍ट के तहत हो सकती है. अगर इनमें से कोई भी शर्त पूरी नहीं होती है, तो शादी का आवेदन रद्द कर दिया जाता है. सभी योग्‍यताओं को पूरा करने वाला जोड़ा अपने एरिया के रजिस्‍ट्रार के समक्ष पेश होकर शादी के लिए आवेदन जमा करा सकता है.

बिहार में जमकर हो रहा विरोध
बिहार की बेटी सोनाक्षी सिन्हा अब जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। जहां एक तरफ, फिल्मी गलियारों में इस शादी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर, बिहार में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का जमकर विरोध हो रहा है। पटना में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के खिलाफ लगे पोस्टर्स भी नजर आए हैं। ये पोस्टर हिन्दू शिवभवानी सेना द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा देता है।

पोस्टर में और क्या लिखा गया?
पोस्टर में आगे लिखा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर पुनर्विचार करें नहीं तो अपने बेटे लव और कुश के साथ-साथ घर का नाम ‘रामायण’ भी बदल दें। सोनाक्षी सिन्हा को हिन्दू शिवभवानी सेना बिहार में घुसने नहीं देगी।

बता दें कि पोस्टर में लव कुमार सिंह ‘रुद्र’ के नाम का भी जिक्र किया गया है, जो हिन्दू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताए जाते हैं।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.