देश के जवानों के एक बार फिर पेश की मानवता की मिशाल, बर्फबारी में फंसी प्रसूता और नवजात बच्चे की बचाई जान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जनवरी।
देश के जवानों के एक बार फिर बर्फबारी में फंसी प्रसूता और नवजात बच्चे की जान बचाकर मानवता की मिशाल पेश की है। इंडियन आर्मी के जवानों ने कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फ में फंसी एक नव प्रसूता महिला और उसके नवजात बचाया है। दरअसल जम्मू- कश्मीर के सोपोर में अस्पताल से अपने घर लौट रही एक महिला और उसके नवजात शिशु घर बर्फीले रास्ते में फंस गए थे। जब इसकी जानकारी सेना को मिली तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही मदद के लिए निकल पड़े।
Jammu and Kashmir: Army personnel in Sopore carried a woman and her newborn on a stretcher from hospital to her home, Pazalpora to Duniwar for about 3.5 km due to heavy snow blocking the road. Locals and nursing assistance also helped the troops. pic.twitter.com/3JoItp3XfZ
— ANI (@ANI) January 8, 2021
सेना के जवान नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए औऱ उन्होंने घुटने तक जमी बर्फ में पैदल चल कर नवप्रसूता महिला और नवजात बच्चे को एक स्ट्रेचर पर रखकर उसके घर तक पहुंचाया।
सैनिकों ने महिला को घर पहुंचाने में नर्सिंग की सहायता दी और स्थानीय लोगों की भी मदद की. सोपोर जिले में बीते दिन पज़लपोरा से दनियावर तक लगभग 3.5 किमी तक भारी बर्फ के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई थी।
सेना ने कहा कि पीड़ित परिवार और नागरिक प्रशासन ने मानवीय प्रयासों के लिए सेना की टुकड़ी को धन्यवाद दिया और संकट के वक्त सेना को अवाम के सच्चे दोस्त के रूप में सराहा।