राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,4जुलाई। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार (4 जुलाई) को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफे की कॉपी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा है. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से इस इस्तीफे को स्वीकारा नहीं गया है. जानकारी के अनुसार किरोड़ी लाल मीणा ने ये इस्तीफा कुछ दिनों पहले भेजा था, लेकिन ये बात आज सामने आई है.

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने ये ऐलान किया था, कि अगर वे अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में अगर किसी भी लोकसभा सीट अगर हार जाते हैं, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. लोकसभा चुनाव का रिजल्ट में बीजेपी दौसा सीट को हार गई. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर सियासत का बाजार गर्मा गया. विपक्ष की और से भी किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे वाले बयान पर सवाल उठे कि उन्होंने अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया. जिसके बाद आज आखिरकार किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

विपक्ष के दबाव के चलते निभाया वचन
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात को लेकर संकेत दिए थे. कि दौसा लोकसभा सीट पर चुनाव हारने के बाद से ही लगातार उनपर विपक्ष की ओर से दबाव बनाया जा रहा था कि वो इस्तीफा दे. इस बात को लेकर कई बार विपक्ष दल के नेताओं ने किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. आपको बता दें कि राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा दो दिन पहले दिल्ली के दौरे पर गए थे. यही वजह थी कि वो विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.