समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जनवरी।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई सारे देशों ने वैक्सीन तैयार कर ली है और भारत समेत कई सारे देशों में इसका ट्रायल चल रहा है। ऐसे में अब दुबई से एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कोरोना का वैक्सीन लगवाया है। वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया पर एक्सपीरियंस शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाने के बाद एक तस्वीर पोस्ट करते हुए शिल्पा शिरोड़कर ने खुद ये जानकारी दी है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो चेहरे पर मास्क पहने हुए हैं और चश्मा पहने हुए हैंशिल्पा ने अपनी फोटो शेय करते हुए लिखा है, ‘वैक्सीनेटेड और सुरक्षित….ये न्यू नॉर्मल है….2021 मैं आ रही हूं .. Thank you UAE। ” बता दें कि शिल्पा ने वैक्सीन दुबई में लगवाया है।
जैसा की आप जानते हैं कि भारत समते कई सारे देशों में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, ऐसे में दुबई में रहने वाली एक्ट्रेस ने वहीं पर वैक्सिन लगवाया है। इस तरह शिल्पा बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बन गई हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवा लिया है।
शिल्पा पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं।