समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 अगस्त। कांग्रेस ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को अपने विधि, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। यह निर्णय पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधि, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
सिंघवी की नियुक्ति और राज्यसभा उपचुनाव
सिंघवी की नियुक्ति इस पद पर करने के कुछ दिनों बाद ही तेलंगाना से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित किया गया था। उनकी राज्यसभा में पहुंचने की संभावना काफी प्रबल मानी जा रही है। इस विभाग की अध्यक्षता पहले विवेक तन्खा कर रहे थे, जिन्हें अब विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पैनल में स्थान दिया गया है।
नए और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की नियुक्ति
कांग्रेस ने विधि विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पैनल में सलमान खुर्शीद और केटीएस तुलसी को भी शामिल किया है। इसके अलावा, हरीन रावल, प्रशांत सेन, देवदत्त कामथ और विपुल माहेश्वरी भी इस पैनल का हिस्सा हैं। कांग्रेस के विधि विभाग के कार्यकारी पैनल में मुहम्मद अली खान को सचिव बनाया गया है। अन्य सदस्य अमन पंवार, उमर होदा, ईशा बख्शी, अर्जुन शर्मा, निशांत मंडल, अमित भंडारी, तरन्नुम चीमा, निंगोम्बम बुपेंडा मैतेई, लालनुन्हलुई राल्ते और स्वाति ड्रैक हैं।
वाररूम प्रमुखों की नियुक्ति
कांग्रेस ने महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के लिए भी वाररूम प्रमुखों की नियुक्ति की है। सी वी चंद रेड्डी को महाराष्ट्र, नवीन शर्मा को हरियाणा और गोकुल बुटैल को जम्मू-कश्मीर के लिए वाररूम का प्रमुख बनाया गया है। शशिकांत सेंथिल राष्ट्रीय वार रूम के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।