समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,2 सितम्बर। हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘IC 814’ को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज़ में असली आतंकवादियों की पहचान को छुपाने की कोशिश की गई है। शो में दिखाए गए आतंकवादी निक-नेम (उपनाम) का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं, जिससे दर्शकों को उनकी असली पहचान पता नहीं चल पा रही है। इस बात को लेकर दर्शकों और आलोचकों के बीच गंभीर बहस छिड़ गई है।