लंदन से ग्रीस के लिए उड़ान भर रही ईजीजेट की फ्लाइट की आपात लैंडिंग: शराब के नशे में धुत यात्री ने किया हंगामा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 सितम्बर। लंदन से ग्रीस के कोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही ईजीजेट की फ्लाइट U28235 को एक अप्रत्याशित संकट का सामना करना पड़ा। उड़ान की शुरुआत के बाद, जैसे ही विमान 30 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, एक नशे में धुत यात्री ने विमान के भीतर हंगामा कर दिया, जिसके चलते चालक दल को आपात लैंडिंग की स्थिति उत्पन्न करनी पड़ी।