केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते के साथ ट्रांसफर होगा महंगाई राहत का पैसा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी।
देश के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां इनके खाते में जल्द ही उनका पैसा ट्रांसफर किया जाने वाला है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर दी है, साथ ही महंगाई राहत को भी बहाल कर दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में यह पैसा जनवरी से ही ट्रांसफर किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है, इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी। चार फीसदी बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी हो जाएगा. हालांकि ये भत्ता जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान अब तक नहीं हुआ है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार के इस आधिकारिक ऐलान का बेसब्री से इंतजार है।
दिसंबर 2020 के आखिरी हफ्ते में मोदी सरकार ने विकलांग भत्ता सभी कर्मचारियों के लिए जारी रखने का भी ऐलान किया था. अगर वो अपनी सेवा के दौरान अपंग हो जाते हैं और फिर भी ऑफिस ज्वाइन करते हैं तो उन्हें ये भत्ता दिया जाएगा. इस आदेश का सबसे ज्यादा फायदा Central Armed Police Force (CAPF) के जवानों जैसे CRPF, BSF, CISF को होगा, क्योंकि ड्यूटी के दौरान उनके लिए ज्यादा जोखिम होते हैं।
कैबिनेट ने मार्च 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त किस्त 1 जनवरी, 2020 से जारी करने की मंजूरी दी थी। तब वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि बेसिक सैलरी/पेंशन में मौजूदा महंगाई भत्ते में 4 परसेंट की बढ़ोतरी की जाएगी।