समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,12 नवम्बर। प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा परीक्षा परिणामों में नॉर्मलाइजेशन प्रणाली के उपयोग के खिलाफ छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्रों ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जताया है। छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रणाली से उनके मेहनत के अंक प्रभावित हो रहे हैं और यह उनके लिए अन्यायपूर्ण है।