तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका, भाजपा में शामिल होंगे टीएमसी के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता,20जनवरी।

कुछ ही समय बाद अब बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है लेकिन उससे पहले ही तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। अब इसमें नया नाम जुड़ गया है टीएमसी के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य का। जी हां नदिया जिले के शांतिपुर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने अब पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक, भट्टाचार्य भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में नई दिल्ली में भगवा दल का दामन थामेंगे। खबर है कि वह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

बता दें कि भट्टाचार्य कांग्रेस के टिकट पर 2016 में चुनाव जीते थे और अगले साल ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अब वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं।

बता दें कि पिछले महीने कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने करीबी सात तृणमूल विधायकों व एक लोकसभा सांसद के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मेदिनीपुर में आयोजित रैली में भाजपा का दामन थाम लिया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.