लोकल एजेंट से गल्फ की ‘हैदराबादी आंटी’ तक: शेख मैरिज का पूरा सिस्टम सेट, निजाम के दौर से जुड़ी हैं जड़ें
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29 नवम्बर। हैदराबाद अपनी सांस्कृतिक धरोहर, निजाम की ऐतिहासिक विरासत और शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है। लेकिन इसके साथ ही शहर का एक काला सच भी है, जो दशकों से चर्चा का विषय बना हुआ है—गल्फ देशों के शेखों के साथ होने वाली तथाकथित “शेख मैरिज”। यह प्रथा एक संगठित सिस्टम का हिस्सा बन चुकी है, जिसमें लोकल एजेंट, ‘हैदराबादी आंटी’ और गल्फ के प्रभावशाली शेख शामिल हैं।