समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 दिसंबर। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी ने हाल ही में पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को उनके पदों से हटा दिया। यह कदम तब उठाया गया जब पार्टी के एक प्रवक्ता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना करते हुए विवादित टिप्पणी की। इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और आरएलडी के भीतर अनुशासन को लेकर जयंत चौधरी के रुख को साफ कर दिया है।