इंदौर: देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मुख्य अतिथि, चंपत राय हुए सम्मानित
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 जनवरी। इंदौर में आयोजित भव्य देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को उनके अद्वितीय योगदान के लिए देवी अहिल्या राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें राम मंदिर निर्माण में उनके समर्पण, नेतृत्व और ऐतिहासिक योगदान के लिए प्रदान किया गया।