‘लोग मुझे पागल समझते थे, फिर जूना अखाड़े के संत ने…’ कुंभ में वायरल IIT ‘इंजीनियर बाबा’ ने सुनाई अपनी कहानी
समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज,15 जनवरी। प्रयागराज कुंभ में इस बार एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। भीड़ में एक संत अपनी खास पहचान बना रहे थे—लोग उन्हें ‘इंजीनियर बाबा’ कह रहे थे। दरअसल, यह बाबा कोई साधारण संत नहीं, बल्कि IIT से पढ़े-लिखे इंजीनियर हैं। उनकी वेशभूषा और जीवनशैली ने श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया।