“भारत को अब वैश्विक स्तर पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता”: तमिलनाडु MLA वानाथी श्रीनिवासन का यूके पोंगल समारोह में बयान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20 जनवरी। तमिलनाडु की विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाथी श्रीनिवासन ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम (यूके) में ब्रिटिश तमिल फोरम द्वारा आयोजित पोंगल उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भाजपा (OFBJP) यूके द्वारा भारतीय जिमखाना क्लब, लंदन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीनिवासन का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में ओएफबीजेपी यूके के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत और अन्य विशिष्ट अतिथि तथा समुदाय के सदस्य उपस्थित थे।