समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 फरवरी। ग्लोबल सनातन एड फाउंडेशन द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में 16 फरवरी को एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जनरल जी.डी. बख्शी की आत्मकथात्मक पुस्तक “बियॉन्ड फियर: ए पर्सनल जर्नी टू सोमा” और उनकी ऐतिहासिक रचना “हिस्ट्री ऑफ हिंदुइज़्म” का विमोचन किया गया।