समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज,27 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंगलवार को महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पहुंचे। धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि पर संगम में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।