श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक मिनी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है तथा 12 लोग घायल हो गए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा किश्तवाड़ से करीब 20 किलोमीटर दूर ठकुराई इलाके में सुबह 8.45 बजे उस समय हुआ, जब यात्रियों को लेकर मिनी बस नंबर जेके17-0662 केशवान से किश्तवाड़ की तरफ आ रही थी। इतनी ज्यादा ऊंचाई से गिरने की वजह से मिनी बस के परखच्चे उड़ गए।
वही स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।