समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन/नई दिल्ली,3 अप्रैल। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित टैरिफ नीति भारत के लिए जहां नए अवसर खोल सकती है, वहीं इसके असर से पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश जैसे देशों को तगड़ा झटका लग सकता है। अगर ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं, तो वह चीन समेत कई देशों पर भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की तैयारी में हैं। इससे ग्लोबल ट्रेड पर असर पड़ेगा, और भारत के पड़ोसी देशों की अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रहार होगा।