मां शर्मिला टैगोर ने सैफ को दी सलाह, बोली- भविष्य में कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले स्क्रिप्ट अच्छे से पढ़ लें
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 29 जनवरी।
वेब सीरिज तांडव के लेकर जिस तरह से बवाल मचा हुआ है उसके बाद से सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर परेशान नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट से मेकर्स को राहत न मिलने के बाद शर्मिला ने अपने बेटे सैफ को भी समझाया है कि भविष्य में कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले स्क्रिप्ट अच्छे से पढ़ लें।
करीना कपूर दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. ऐसे में वे नहीं चाहती कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी वजह से परेशान रहे. वहीं सैफ ने भी ये फैसला किया है कि वे कोई फिल्म प्रोजेक्ट साइन करने से पहले अब अपनी मां की सलाह जरूर लेंगे।
बता दें कि वेब सीरीज तांडव में कई ऐसे सीन है जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है साथ ही दलितों का भी मजाक उड़ाया गया है। भगवान शिव का कथित रूप से उपहास किया गया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर इसका विरोध किया गया है। जगह-जगह इस फिल्म को लेकर एफआईआर भी दर्ज है।