चेतेश्वर पुजारा ने T20लीग आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा- मौका मिला तो खुद को साबित करूंगा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 फरवरी।
भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल 2021 में खेलने की इच्छा जाहिर की है। टेस्ट क्रिकेट में भारत क इस ‘नई दीवार’ ने इस बार अपना नाम दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में नीलामी के लिए रजिस्टर कराया है। बता दें कि पुजारा ने अपना नाम पहले भी कई बार ऑक्शन के लिए दिया है लेकिन 2014 के बाद से वह लगातार अनसोल्ड ही रहे हैं।
2014 में पुजारा किंग्स XI पंजाब की ओर से खेले थे. इसके बाद लोअर बेस प्राइज रखने के बावजूद इस लीग की किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें खरीदने में अपनी इच्छा नहीं जताई। मजबूत इरादों वाले पुजारा ने बीते 6 सीजन तक इस लीग का हिस्सा न बन पाने के बावजूद हार नहीं मानी है और उन्होंने इस बार भी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है।
पुजारा ने कहा कि वह निश्चितरूप से इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं. बस उन्हें मौका चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इस लीग में बेहतर कर पाऊंगा।