कृषि कानूनों को रद्द करने पर अड़े राकेश टिकैत ने किया ऐलान, 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकालेंगे किसान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 जनवरी।

कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन लगातार जारी है. ऐसे में पिछले 2 महीनों से किसानों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे. 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के बाद ऐसा लगने लगा कि किसानों का आंदोलन कमजोर पड़ चुका है लेकिन एक बार किसान इक्ट्ठे हुए और सरकार से जोर-शोर से मांग करने लगे. ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ शब्दों में कह दिया है कि उनका यह आंदोलन अक्टूबर तक चलने वाला है. ऐसे में अगर सरकार किसानों की बातों को नहीं मानती है तो किसान संगठन देशव्यापी ट्रैक्टर रैली करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को अक्टूबर तक का समय दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार किसानों की मांग को नहीं सुनती है तो किसान देशभर में 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकालेंगे. उन्होंने कहा कि कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं. राकेश टिकैत का कहना है कि यह आंदोलन इतनी जल्दी समाप्त होने वाले नहीं हैं।

सरकार से बातचीत करने को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक प्रशासन और पुलिस द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं किया जाता और गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा नहीं किया जाता तबतक कृषि कानूनों पर सरकार से कोई बातचीत नहीं की जाएगी. बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का जमावड़ा और भी ज्यादा हो गया है. किसानों द्वारा 6 फरवरी के एक बार फिर मार्च निकालने की बात कही गई है. ऐसे में प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर दिल्ली सीमा पर फेंसिंग की गई है, साथ ही सीमेंट की दीवार और जमीन में किले लगाई गई हैं।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.