पीएम मोदी ने बंगाल के किसानों से किया वादा, ‘भाजपा की सरकार आई तो ‘पीएम किसान’ का बकाया भी देंगे’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 8फरवरी।

बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के किसानों से बड़ा वादा किया। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और पहली कैबिनेट में किसानों की योजना को तेज गति से लागू करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बकाया पैसा भी बंगाल के किसानों को देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे दुख है कि कोरोना महामारी जैसे हालात में भी बंगाल में लाखों किसानों को केंद्र सरकार की तरह से दिए जा रहे रुपये नहीं मिल पाये।’ देश भर में ‘पीएम सम्मान निधि’ के तहत हजारों करोड़ रुपये जमा किए गए। उनमें बंगाल के किसान भी हो सकते थे, लेकिन इसमें बाधा बन कर यहां की सरकार ने किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया।’

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 25 लाख से ज्यादा किसानों ने टीएमसी सरकार के पास आवेदन किया, लेकिन यहां यह ऐसी सरकार है, जिसे किसानों से ऐसी दुश्मनी है कि उन्हें लाभ पहुंचाने नहीं देना चाहती। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, 25 लाख आवेदन के बावजूद राज्य सरकार सिर्फ छह हजार का नाम तय कर पाई। आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि केंद्र सरकार उनको भी रुपये ट्रांसफर नहीं कर पा रही है। टीएमसी सरकार ने उन किसानों का बैंक डिटेल ही नहीं दिया। मां, माटी, मानुष कहनेवाली यह सरकार कितनी संवेदनहीन है, यह जनता देख रही है। लोग देख रहे हैं कि कौन किसान के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहा हैं और कौन किसानों के लाभ के लिए दिन रात एक कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनेगी। पहली कैबिनेट मीटिंग में ही भारत सरकार की योजनाओं को लागू करने का फैसला लिया जायेगा। उन्होंने कहा, बंगाल के किसानों से वादा करता हूं कि पुराने पैसे भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा, आयुष्मान भारत योजना भी एक उदाहरण है। इसके जरिये देश भर में लोगों को पांच लाख तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलता है। यहां की सरकार अपनी राजनीति के लिए किसानों और गरीबी को केंद्रीय योजनाओं से वंचित करती है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.