समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 फरवरी।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसानों का आंदोलन 80वें दिन भी जारी है। पीएम मोदी ने राज्यसभा से किसानों से अपील की है कि वो अपना आंदोलन खत्म कर दें और जो भी समस्या है, उसका मिलजुलकर समाधान निकालें। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून के नाम पर भ्रम फैलाया गया है और पिछले कुछ वक्त से इस देश में ‘आंदोलनजीवियों’ की एक नई जमात पैदा हुई है, जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती।
लेकिन पीएम मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का इस्तेमाल करने पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भड़क हुए नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमें ‘आंदोलनजीवी’ कहा है, ये बहुत दुखद है,अरे हम आंदोलन करते हैं लेकिन हम जुमलेबाज तो नहीं हैं।
टिकैत ने कहा कि MSP पर कानून बनना चाहिए, वो नहीं बन रहा। तीनों काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में MSP पर कानून बनेगा, यह जुमलेबाजी थी, हम तो शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमें ‘आंदोलनजीवी’ का जा रहा है। लेकिन मैं बता दूं कि हमारा आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होता है। ‘अब 4 लाख नहीं बल्कि 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकाली जाएगी’, इससे पहले उन्होंने एक और ट्रैक्टर रैली का ऐलान भी किया था।