नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शासन रौब से चलता है, अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ने से नहीं।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपराधियों से आग्रह किया था कि पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न दें। इसी को लेकर लालू प्रसाद ने टि्वटर के माध्यम से तंज कसा।
लालू ने ट्वीट कर कहा ‘हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो… अरे शर्म करो… क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।’
हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लों…अरे शर्म करों…
क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।
तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा…चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.. pic.twitter.com/YEPbhYwr6n
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2018
चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि दोनों लोग चोर दरवाजे से सत्ता में आए हैं इसीलिए दोनों में नैतिक बल और आत्मविश्वास की कमी है। उन्होंने आगे लिखा, ‘तोहार लोगन के इकबाल खत्म बा… चोर दरवाजे से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल।’
बता दें कि बीते 23 सितंबर को गया में पितृपक्ष मेला का उद्घाटन करते हुए अपराधियों से आग्रह किया था कि पितृपक्ष के दौरान किसी आपराधिक वारदात को अंजाम न दें। पटना स्थित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में आज आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सुशील ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और तुरंत वहां से रवाना हो गए।
इससे पहले लालू ने बीते 21 सितंबर को ट्वीट कर कहा था, ‘मित्रों, राफेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार हैं तो सच बताने में डर काहे का??’
मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं?
अगर पूँजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??#ModiRafaleLiesExposed
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 21, 2018
वहीं, कल फिर लालू प्रसाद ने राफेल सौदे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ ट्वीट किया था।
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1044167049960935424