सरकार ढाई लाख करोड़ रुपये जुटाने के लिए बेच रही है अपनी संपत्तियां-अखिलेश यादव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

वाराणसी, 25फरवरी।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर दोपहर वाराणसी पहुँचे। बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए बताया कि बीजेपी के संकल्प पत्र को देख कर जनता ने बहुमत दिया था लेकिन सरकार बनाने के बाद संकल्प पत्र के सारे वादे बीजेपी सरकार भूल गयी। माँ गंगा को साफ करने की कसम खाने वाली पार्टी बताये की माँ गंगा कब साफ होंगी। आज सरकार ढाई लाख करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी संपत्तियां बेच रही है। बीजेपी अर्थव्यवस्था को तेजी से खराब कर रही है। जिसके असर से उत्तर प्रदेश में गरीबी तेजी से बढ़ी है। बिजेपी आज अपना कार्यालय तेजी से बना रही है लेकिन जनता का विकास नही कर पा रही है ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.