सुश्री अनुसुईया उइके जी राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने छिन्दवाड़ा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री डी.के.प्रजापति के निधन पर शोक व्यक्त किया
समग्र समाचार सेवा
रायपूर, 25फरवरी।
सुश्री अनुसुईया उइके जी राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने छिन्दवाड़ा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री डी.के.प्रजापति के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे मिलनसार, योग्य सहृदय व्यक्ति थे। सुश्री उइके ने ईश्वर से उन्हें मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।