स्वदेश के प्रधान संपादक राजेंद्र शर्मा को पत्रकारिता भूषण सम्मान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

भोपाल/लखनऊ, 27फरवरी।

पत्रकारिता व्यक्ति के विचारों और दृष्टिकोण का निर्माण करती है इसलिए यह बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है। सूचनाओं के संसार में व्यक्ति के उपयोग का समाचार क्या है, यह चयन संपादक करता है। और इसमें उसके निजी विचार, दृष्टिकोण और सोच काम करती है। यदि वह सर्वजन कल्याण की भावना और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर सूचनाओं का चयन करेगा, तो उसकी पत्रकारिता सार्थक, कल्याणकारी और दीर्घजीवी होगी।
यह बात प्रतिष्ठित पत्रकारिता भूषण सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा ने कही। श्री शर्मा को उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान का यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट व उल्लेखनीय अवदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि जिस पत्रकार के सामने कोई सामाजिक ध्येय नहीं है, उसकी पत्रकारिता समाज के लिए उपयोगी सिद्ध नहीं हो सकती। इसलिए इस व्यवसाय में काम कर रहे साथियों को इस विषय पर आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है।
पचहत्तर वर्षीय राजेंद्र शर्मा गत 54 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सतत सक्रिय हैं। उन्होंने पांच दशक पहले ग्वालियर में हमारी आवाज से पत्रकार के रूप में पत्रकारिता की यात्रा प्रारंभ की, जिसके बाद मात्र पच्चीस वर्ष की आयु में ही स्वदेश के संपादन का कार्यभार संभाल लिया। इसके बाद आप इसी समूह के प्रधान संपादक बने। श्री शर्मा ने बाद में भोपाल से स्वदेश का प्रकाशन प्रारंभ कर इसका विस्तार किया। आप पिछले चार दशक से स्वदेश पत्र समूह भोपाल के प्रधान संपादक हैं। यह समूह भोपाल, रायपुर, बिलासपुर, सागर व जबलपुर से संस्करण प्रकाशित करता है। श्री शर्मा साहित्य अनुरागी भी हैं और विभिन्न सामाजिक सेवाओं में सक्रिय सहभागिता करते रहे हैं। पत्रकारिता की सुदीर्घ व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान व मध्यप्रदेश शासन का माणिक चंद्र वाजपेयी सम्मान भी मिल चुका है। इसके अतिरिक्त वे अयोध्या के पं. रामकिंकर उपाध्याय सम्मान से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। पत्रकारिता भूषण सम्मान उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रदान किया जाएगा जो संस्थान के अध्यक्ष भी हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके साथ ही संस्थान का भारत-भारती सम्मान मुंबई की कवयित्री सूर्यबाला तथा हिंदी गौरव सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार तरुण विजय को प्रदान किया जा रहा है। अन्य क्षेत्रों में मध्यप्रदेश से सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में डॉ.कपिल तिवारी ( अवंतिबाई साहित्य सम्मान), डॉ. रामेश्वर मिश्र पंकज (महात्मा गांधी साहित्य सम्मान), डॉ. विनय राजाराम (साहित्य भूषण सम्मान) शामिल हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.