अजय रमोला
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 28फरवरी।
पिक्चर पैलेस मैं छोटे बच्चों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई नाटक के दौरान बच्चों ने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया। साथ ही स्थानीय एवं पर्यटक हस्ताक्षर करवा कर शपथ ली गई कि वह मसूरी में प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करेंगे।
नुक्कड़ नाटक तीन स्थानों में आयोजित किया गया पिक्चर पैलेस गांधी चौक एवं लैंडौर क्षेत्र में साथ ही पर्यटक से भी हस्ताक्षर का क्रम चलाया गया।
मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद, हिलदारी, किंन, रोटरी क्लब मसूरी के सामूहिक प्रयास से हर रविवार को नई थीम के साथ अप्रैल तक ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक मसूरी के पर्यावरण को नुकसान ना कर सकेऔर स्थानीय दुकानदारों से भी अपील है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। स्थानीय दुकानदारों ने भी अहम भूमिका निभाई और शपथ के रूप में उन्होंने साइन किया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।
हिलदारी से अभिलाष ने नुक्कड़ नाटक का प्रशिक्षण करवाया नुक्कड़ नाटक में शामिल होने बच्चे रितिका,मनीष,शिवम,सक्षी स्वाति लीला, जेबा प्रियंका, अंशुल, सिमरन, अमरीन एवं कौशिकी अग्रवाल की भी अहम भूमिका थी। किंन संस्था से आरती शुभम विकी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।