समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 8मार्च।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा के अंतर्गत थीम आत्मनिर्भर नारी का मेगा इवेंट नगर पालिका परिषद के सभागार में मनाया गया। अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए और गतिविधियों में जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका परिषद मसूरी के साथ रोटरी क्लब, हिलदारी किंन के सामूहिक प्रयास से हर रविवार को नई थीम के साथ अप्रैल तक ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका के सभागार में महिलाओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका की स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर उषा चौधरी द्वारा सम्मानित भी किया गया। उषा चौधरी ने कहा कि महिलाएं पूरी तरह आत्मनिर्भर और सक्षम हैं। महिलाओं ने हर क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित किया है और अपनी प्रतिभा का लोहा न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी मनवाया है, इसलिए महिलाओं के सम्मान और सराहना करने के लिए हर 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर और हिरदा फाउंडेशन संस्थापक ईशा वैश को अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, और सेनटरी इंस्पेक्टर किरण राणा ने शाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा स्वच्छता कर्मियों को छाते वितरित किये गए। इस मौके पर नीतीश मोहन अग्रवाल, अर्जुन कैंतुरा ,सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र बिष्ट, सभासद जसोदा शर्मा, हिलदारी प्रबंधक अरविंद शुक्ला, किरण ,बबीता सहित कई लोग मौजूद थे।