सुनील सोनकर
मसूरी, 12 मार्च।
मसूरी में एनएसयूआई और छात्र संगठन द्वारा मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार और एनएसयूआई शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाई के नेतृत्व में एबीवीपी द्वारा इतिहास के प्रोफेसर दिनेश जैसाली को एबीवीपी का मसूरी शहर अध्यक्ष बनाए जाने का भारी विरोध किया है इसको लेकर मसूरी में एनएसयूआई और छात्र संगठन के छात्रों द्वारा कॉलेज गेट पर इतिहास के प्रोफेसर दिनेश जैसाली और एबीवीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि वह कॉलेज को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। वही कालेज में इतिहास की कक्षा में पहुचकर इतिहास के शिक्षक का भी घेराव किया वह उनसे तत्काल एबीवीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अगर प्रोफेसर तत्काल इस्तीफा नहीं देंगे तो इस आंदोलन को उग्र करेंगे इसको लेकर एनएसयूआई और छात्र संगठन के द्वारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पवार को भी ज्ञापन देकर इतिहास के शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कालेज प्राचार्य डा.सुनील पवार ने कहा कि कॉलेज को राजनीति का अखाड़ा नही बनने देंगे वह कॉलेज में बाहर से आने वाले लोग जिनका कालेज से कोई लेना देना नही है उन पर भी रोक लगाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि एबीवीपी और छात्र संगठन ने इतिहास के शिक्षक द्वारा पद को ज्ञापन दिया गया है जिसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी में एनएसयूआई शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाई और छात्र नेता नवीन शाह ने कहा कि कॉलेज पढ़ाई का मंदिर है और ऐसे में एबीवीपी के नेता कालेज को राजनीति का अखाड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एबीवीपी द्वारा इतिहास के शिक्षक को एबीवीपी का शहर अध्यक्ष बनाकर और कई कॉलेज के छात्र को बिना पूछे पद दिए जा रहा है जो गलत है उन्होंने कहा कि वहां कॉलेज में बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं ना की राजनीति के लिए ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज में राजनीति करना बंद करें।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और कॉलेज के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित पंवार ने कहा कि वह कॉलेज को राजनीति का अखाड़ा नहीं बना रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकारिणी का विस्तार कर रही है और छात्रों से पूछ कर ही पद दिए जा रहे हैं वहीं नियम अनुसार वहां शिक्षक को ही शहर अध्यक्ष की कमान दी गई हैं ऐसे में उनके द्वारा कॉलेज के इतिहास के शिक्षक को अध्यक्ष बनाया है जो गलत नहीं है।
इतिहास के शिक्षक दिनेश जैसाली ने कहा कि उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं की जा रही है और वहां राजनीति का कोई भी पद नहीं है वह संघ से जुड़े हैं और संघ के अनुसार वह देश विदेश में बड़े-बड़े नेता अलग-अलग पदों पर इस समय विराजमान है ऐसे में उनके एबीवीपी का शहर अध्यक्ष बना गया है जो गलत है वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इस मौके पर जगपाल गुसाई ,प्रिंस ,नवीन शाह,निखिल ,प्रदीप रावत ,सचिन गुनसोला,शीशपाल ,धीरज पंवार, अभिषेक रावत,आशीष भट्ट,राजीव संजीव विकास शाह, कुलदीप सहित कई छात्र मौजूद थे।