मध्यप्रदेश: इस साल अठारह एसएएस बनेंगे आईएएस, 56 पर होगा विचार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 16मार्च।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अठारह अधिकारी इस साल भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्यप्रदेश के संदर्भ में अठारह रिक्तियों का निर्धारण कर डीओपीटी को सूचना भेज दी है। वहां से डीपीसी के लिए तिथियां मांगी गई है। डीओपीटी से अनुमति मिलते ही डीपीसी होगी और अधिकारियों को पदोन्नत किया जाएगा।
इस बार राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए कुल 18 पद है जिसके लिए तीन गुना अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा। अगले माह प्रस्ताव डीओपीटी को जाएगा जिसपर मई-जून में डीपीसी की तिथि मिलने की संभावना है।जिन अधिकारियों के नामों पर इस बार आईएएस अवार्ड करने पर विचार किया जाना है उनमें 1994 बैच के वरदमूर्ति मिश्रा, विनय निगम, विवेक सिंह, 1995 बैच के पंकज शर्मा के अलावा 1998 और 1999 बैच के रानी, चंद्रशेखर शुक्ला, त्रिभुवन नारायण सिंह, नारायण प्रसाद नामदेव,दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश कुमार वैद्य, जयेन्द्र कुमार विजयवत, डॉ अभय अरविंद बेड़ेकर, सुधीर कुमार कोचर,अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिड़े के नामों पर विचार किया जाएगा। डीपीसी में इन सभी अधिकारियों की पांच साल की गोपनीय चरित्रावली, विभागीय जांच, ग्रेड आदि देखने के बाद इनको पदोन्नत करने पर विचार किया जाएगा। डीपीसी दिल्ली में होगी या फिर कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीओपीटी के सदस्य भोपाल भी डीपीसी करने आने पर विचार कर सकते है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.