समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 20 मार्च।
बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है इसके साथ ही नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी तुल पकडता जा रहा है। और अब इसी सिलसिलेवार में टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी नें ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी का विरोध मतलब भारत माता का विरोध। शुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने का मतलब है भारत माता और देश की डेमोक्रेसी के खिलाफ बोलना।
बता दें कि ममता बनर्जी ने इगरा और पटशपुर में हुए एक समारोह में कोरोना वैक्सीन से हुए समस्या पर पीएम मोदी की आलोचना की थी। इसी का जवाब देते हुए शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बनाया वैक्सीन आपको लेना ही होगा क्योंकि पाकिस्तान और बांगलादेश के पास कोरोना की वैक्सीन नहीं है। पीएम मोदी को चुनकर लाया गया है। उनके खिलाफ बोलने का मतलब देश की डेमोक्रेसी के खिलाफ बोलना।
নন্দীগ্রাম 2 নং ব্লকে আসন্ন বিধানসভা নির্বাচনের প্রচারে…
In #Nandigram today, spent the day campaigning in light of the upcoming Elections.
A pleasure to interact with the great People of West Bengal who are resolute in their desire for REAL change from May 2, 2021. pic.twitter.com/2KymNc2qtp
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 19, 2021
बता दें कि शुवेंदु अधिकारी टीएमसी में जब थे तब वे ममता बनर्जी ने बेहद करीबी माने जाते थे लेकिन अब वे भाजपा में है और इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से उनका सामना ममता बनर्जी से होना है।
पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होने जा रहा है जो आठ चरणों में चलेगा। अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 मई को होगी।