समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 23 मार्च।
महाराष्ट्र के बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्रन पुलिस IPS और गैर आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग का बड़ा रैकेट है। भाजपा नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि उन्होंए केंद्रीय गृह सचिव से मिलने का समय मांगा है। जानकारी के मुताबिक वे आईपीएस और गैर-आईपीएस अधिकारियों के कथित ट्रांसफर पोस्टिंग रैकेट से संबंधित कॉल रिकॉर्डिंग और कुछ दस्तावेजों के 6.3 जीबी से अधिक डेटा उन्हें सौंपेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेस में आज दावा किया है कि ट्रांसफर का रैकेट कमिश्नर ऑफ इंटेलिजेंस ने पकड़ा है. पकड़ने से पहले DG और ACS होम की अनुमति ली और मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट पहुंचाई. अब तक रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की गई. मैंने आज दिल्ली में गृह सचिव से मिलने का समय मांगा है. मैं CBI से जांच कराने की मांग करूंगा।
देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह सचिव से मिलने और आईपीएस और गैर-आईपीएस अधिकारियों के कथित ट्रांसफर पोस्टिंग रैकेट से संबंधित कॉल रिकॉर्डिंग और कुछ दस्तावेजों के 6.3 जीबी से अधिक डेटा को सौंपने के लिए समय मांगा है।
फड़नवीस ने कहा, कल आदरणीय पवार साहब को सही ब्रीफिंग नहीं दी गई थी, एक राष्ट्रीय नेता के मुंह से गलत बातें कहलवाई गईं. 15 से 27 फरवरी के बीच गृह मंत्री जो होम क्वारंटीन थे, वो आइसोलेशन में नहीं थे. कई लोग उनसे मिले हैं।