समग्र समाचार सेवा
पटना, 23 मार्च।
चिउटहा थाना क्षेत्र के जनजाति युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मंजूबा bhiला पाठक ने बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े किए है।बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि बेटियों का दर्द कब समझेंगे नीतीश कुमार?एक बेटी की अस्मिता दिन दहाड़े लूट ली गयी।उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी।पर सरकार को कोई फर्क नही पड़ा।
आपको बता दें कि दिल दहला देने वाली घटना अभी कुछ दिनों सामने आई थी।जहाँ जनजाति से आने वाली एक युवती के साथ कुछ लोगो ने रेप कर हत्या कर दी थी।युवती बिहार दरोगा का पेपर देने के बाद घर लौट रही थी और ऑटो चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया था।
मंजूबाला पाठक ने कहा जिस माँ बाप ने अपनी बेटी को खोया है सरकार को उनकी सुध लेनी चाहिए।अपराधियो को पकड़ कर फांसी दें।ऐसी सज़ा दें जो पूरे देश मे नज़ीर बनें।हम सरकार से परिवार को 25 लाख रुपये और एक नौकरी देने की मांग करते है।
उन्होंने भाजपा के लोगो से पूछा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे का क्या हुआ?क्या ये बातें प्रधानमंत्री वोट के लिए करते है?
ज्ञात हो कि मंजूबाला पाठक महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हमेशा से मुखर रही है।उन्होंने अपने स्तर से ही बच्चियों को सशक्त बनाने का विगत एक दशक से किया है।