काशी में विकास की दीवाली की जगमगाहट
पिछले साढ़े चार साल के दौरान प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में अबतक 63 हजार करोड़ रुपये की लागत से कोई 2872 किलोमीटर लंबी सडकों का जाल फैला दिया गया है। बनारस की तंग गलियों और गलियों में गाय और सांडों के बेरोकटोक घूमती थी। आज बनारस की सडकों का कायाकल्प हो चुका है। फ्लाईओवरों और नेशनल हाईवे के इर्द-गिर्द विकास की नयी सौगात जलमार्ग को प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यहां के तमाम सरकारी भवनों दफ्तरों में आजतक दीपावली की जगमगाहट को प्रधानमंत्री रात को मुआयना करेंगे। जिनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री ने यह व्यवस्था की है। == उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े चार साल के दौरान पीएम रहते आज 15 वीं बार बनारस पहुंचेंगे। अबतक की 14 दौरों के दरम्यान शहर का कायाकल्प कर दिया। बनारस के इर्द-गिर्द सडकों और यातायात के साधनों का नियोजित जाल फैलाया है। जिससे आसपास की दूरी को कम करके आवागमन सुलभ किया है। सबसे बड़ी आसानी अब बनारस हवाई अड्डे की दूरी को आसान कर दिया है। पहले डेढ़ घंटे की दूरी अब मात्र 25 मिनट की हो गयी है। मोटे तौर पर प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन बाजार गंगा के घाटों का नवीनीकरण कराया गया है। विकास की जगमगाहट को तो पहली नजर में ही महसूस किया जा सकता है मगर बेरोजगारी को कम करने की पहल का खास असर नहीं रहा है। प्रधानमंत्री की यात्रा को मुख्यमंत्री यादगार बनाने के लिए कोई कोर्स कसर नहीं छोड़ी है दिन में मोदी बनारस से हल्दिया तक के जलमार्ग परिवहन का श्रीगणेश करेंगे। इस मौके पर भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। शाम के समय मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री को सडक मार्ग से शहर का परिक्रमा कराएंगे जिसके लिए शहर भर में दीपावली सी जगमगाहट रहेगी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री ने शहर को दीवाली की तरह रौशन दिखाना चाहते हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अभियान की भारी व्यस्तता के बीच प्रधानमंत्री भी आज की यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। देखना यही है कि आम चुनाव से पहले मोदी का यह 16 वां दौरा अंतिम भले ना हो मगर विकास की सौगातों के साथ यह आखिरी दौरा जरुर है। जिसके बूते मोदी अपनी चुनावी नैय्या को पार करने की कोशिश करेंगे।