मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर, एक दिन में 2091 नए केस मिलने से मचा हडकंप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 27 मार्च।
देश में लगातार कोरोना के बढतें मामलों ने हडकंप मचा कर रख दिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंताजनक स्थिती बनी हुई है। महाराष्ट्र को कोरोना को केन्द्र माना जा रहा है। लेकिन महाराष्ट्र के साथ- साथ पंजाब, केरल और मध्य प्रदेश में भी लॉकडाउन की स्थिति आ चुकी है।
अब मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के 2091 नए मामले सामने आने से अफरा-तफरी मची हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,84,265 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकार प्रदेश में अब तक इस बीमारी में कुल 3,937 लोगों की जान गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 612 नए मामले इंदौर में आए जबकि भोपाल और जबलपुर में क्रमश: 425 व 156 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,84,265 संक्रमितों में से अब तक 2,68,290 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,038 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1048 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.